बाल कविता - सुधर जाओ....
बच्चों अच्छे बच्चे
बनोगे नहीं
किसी का कहा
मानोगे नहीं
सही रास्ते पर
आओगे नहीं
स्कूल पढ़ने भी
जाओगे नहीं
अच्छा सोचोगे नहीं
अच्छी बात कहोगे नहीं
अनुशासन में
कभी रहोगे नहीं
फिर तो निश्चित है खुद को
गड्डे में ले जाओगे
भविष्य में जा कर
बहुत दुख पाओगे
इसी लिए बच्चों
दिमाग खूब लगाओ
जल्दी से जल्दी
अभी सुधर जाओ
जल्दी से जल्दी
अभी सुधर जाओ.......