बच्चे कितनी जल्दी बड़े हो जाते हैं
मेरी बेटी अब बड़ी लगने लगी है
कल की ही बात लगती है
जब पग पग उसे चलना सिखाया
आज ज़िन्दगी माँ बन कर उसे फिर से चलना सिखा रही है
सच में अब लगने लगा है कि मेरी बेटी बड़ी हो गई है ..
कुछ समय पहले तक
उँगली न पकड़ने पर डाँट खाया करती थी
आज अकेले सफ़र करके हमसे मिलने आया करती है
सच में अब लगने लगा है कि..
अभी की तो बात है
जब हमसे पढ़ा करती थी,छोटी छोटी बातें पूछा करती थी
आज नई दुनिया की नई बातें हमें बताया करती है
सच में अब लगने लगा है कि..
गुज़रते वक़्त की बात है
कि अब उसकी चुप्पी में छुपे उसके प्रयासों को सुनने की इच्छा रहती है
आज ज़िम्मेदारियाँ उसके व्यवहार में नज़र आने लगीं हैं
सच में अब लगने लगा है कि मेरी बेटी बड़ी हो गई है..
वन्दना सूद