अब तलवार की नहीं ज्ञान की जरूरत है,
विकसित भारत के लिए जन-जन के योगदान की जरुरत है,
अब बात है अपने कर्तव्य को समझने की,
हर घर से एक मिसाल की जरुरत है,
एक मिसाल की जरुरत है,
है जरूरत अब कदम से कदम मिलाने की,
विकास के नए रफ़्तार की ज़रूरत है,
विकास के नए रफ़्तार की जरूरत है,
अब जरूरत है उस अर्जुन की जो नए भारत का निर्माण करें,
और उश अर्जुन को भी तुम्हारे साथ की जरुरत है,
तुम्हारे साथ की जरुरत है,
आप तलवार की नहीं ज्ञान की जरुरत है,
ज्ञान की जरुरत है......
कवि राजू वर्मा
सर्वाधिकार अधीन है