दिल थाम कर देखा
तो वह बेरहम आबोहवा
मानो ज़रा अलसाई है,
थोड़ी अमन की आहट सी आयी है।
नाउम्मीद थे जिससे
एक हलचल सी मची
अभी-अभी बदन में
थोड़ी गुनगुनाहट सी आयी है।
टिमटिमाती आँखों में
कपकपाते होठों पर
सबकी सलामती की
थोड़ी बुदबुदाहट सी आयी है।
बदलते हालात जिसमें
न थी कोई गुंजाइश
दुआओं का तेरी असर है कि
थोड़ी राहत की सुगबुगाहट सी आयी है।
-- रचना त्रिपाठी