कोई मुझसे पूछेगा मेरी,
मोहब्बत की कहानी ll
मै बताऊंगा तेरे साथ,
इश्क की कहानी ll
कोई पूछेगा तुम्हारी नादानी,
मै बताऊंगा वो तराशा रही हैं मुझे बात न, करके यही है उसकी नादानी ll
कभी मिल के सुन लो न,
तुम दिल की धड़कन हमारी ll
वरना तुमसे खफा होके इस दुनियां से,
दुर हो जाएगी जिंदगी हमारी ll
मेरी इश्क रिंकी
शिवम् जी सहाय