जिला विद्यालय निरीक्षक अलीगढ़ द्वारा पुनः मुख्यमंत्री पोर्टल पर गलत सूचना प्रस्तुत करने पर कड़ी कार्रवाई की मांग-शिवानी जैन एडवोकेट
(शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट)
ऑल ह्यूमन से सेव एंड फॉरेंसिक फाउंडेशन डिस्टिक वूमेन चीफ शिवानी जैन एडवोकेट ने कहा कि वह ने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक अलीगढ़ द्वारा पत्रांक: आइजीआरएस/13619-20/2023-24 दिनांक 04-03-2024पर शिकायत के संबंध में जो आख्या प्रस्तुत की गई है वह गलत है।
यानी की भारत स्काउट और गाइड जिला अलीगढ़ के सन 2021फर्जी नियुक्ति प्रकरण में जांच को गुमराह करने की कोशिश कर रहे है।जिला सचिव भारत स्काउट और गाइड जिला अलीगढ़/प्रधानाचार्य तलेसरा इंटर कॉलेज तलेसरा श्री डालेश कांकरान से जन सूचना अधिनियम के अंतर्गत 2 जून 2022 में पूछे गए प्रश्न के जवाब में श्री डालेश कांकरान जी ने14 जनवरी 2024 को लिखित में दिया गया है कि उपरोक्त पदों का कोई रिकॉर्ड नहीं है।
तो जिला संगठन आयुक्त स्काउट पद पर श्री जफरुद्दीन सर/सरकारी अध्यापक लगसमा इंटर कॉलेज, जिला संगठन आयुक्त गाइड पद पर डॉ शुभिका/प्रधानाचार्य प्रवक्ता राजकीय कन्या इंटर कॉलेज कलाई, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट पद पर श्री कुलदीप सक्सेना सरकारी अध्यापक हीरालाल बारहसैनी इंटर कॉलेज अलीगढ़, जिला प्रशिक्षण आयुक्त पद पर श्रीमती ज्योति भार्गव सहायक अध्यापक महेश्वरी बालिका इंटर कॉलेज अलीगढ़ किसके आदेश से कार्य कर रहे है।
संयुक्त शिक्षा निदेशक अलीगढ़ मंडल अलीगढ़ द्वारा यह लिखित में दिया गया कि उपरोक्त पदों पर नियुक्तियां 7-9-2021 में हुई।
जिला सचिव ने अपने हस्ताक्षर करके
11- 9 -2021 में उपरोक्त पदों पर नियुक्ति पत्र जारी कर दिए। जबकि उपरोक्त पदों पर नियुक्ति पत्रों पर हस्ताक्षर प्रादेशिक मुख्य लखनऊ के होने थे।
प्रादेशिक मुख्यालय लखनऊ के पत्र के अनुसार 2 दिसंबर 2021 तक उपरोक्त चारों पद रिक्त है।
इसलिए भारत स्काउट और गाइड जिला अलीगढ़ में यह फर्जी नियुक्ति प्रकरण है।
मां सरस्वती गाइड कंपनी स्वतंत्र भारत स्काउट और गाइड का नवीनीकरण शुल्क
सन 2017 से 2023 तक जमा होने के बावजूद प्रतिबंधित कर दिया गया। ना ही उच्च शिक्षा प्रशिक्षण करने दिया जा रहा है।
मां सरस्वती गाइड कंपनी स्वतंत्र भारत स्काउट और गाइड जिला अलीगढ़ की गाइड कैप्टन डॉ कंचन जैन एवं मां सरस्वती शिक्षा समिति के प्रबंधक डॉ एच सी विपिन कुमार जैन ने माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार/उप संरक्षक भारत स्काउट और गाइड, महामहिम राज्यपाल महोदया/संरक्षक भारत स्काउट और गाइड, माननीय जिलाधिकारी महोदय अलीगढ़ से न्याय की गुहार लगाते हुए भारत स्काउट और गाइड जिला अलीगढ़ सन 2021 फर्जी नियुक्ति प्रकरण की जांच की मांग की। मां सरस्वती गाइड कंपनी स्वतंत्र का सन 2017 से सन 2023 तक नवीनीकरण शुल्क जमा होने के बावजूद प्रतिबंध लगा दिया गया, प्रतिबंध हटाने की मांग की गई।