ज़िन्दगी कभी शून्य नहीं होती
शून्य कोई अन्त नहीं है
शून्य कोई हार नहीं है
शून्य होता है हमारा मन
शून्य होता है हमारा जज़्बा
शून्य होती है हमारी ताक़त
शून्य को शक्ति बना लिया
तो शून्य ही बन जाएगा हमारा उदय
फिर यह उदय ही बनेगा हमारी जीत ॥
वन्दना सूद