शुक्रिया इन नवाजिशों का
हम आपका एहतराम करतें हैं।
हां है मोहब्बत हमें आप से
ये भारी महफ़िल में ऐलान करतें हैं।
हैं रास्ते खूलें हुए हैं मेरे दिल के
हम इस पे आपका इश्तकबाल करतें हैं
कुछ नहीं हैं दुनियां में एक आपकी
मुस्कुराहटों के सिवा कि जिस
मुस्कुराहट पे हम अपना जां निसार
करतें हैं...
हां है मोहब्बत हमें आपसे ऐ मेरी हमनशी
ये भारी महफ़िल में ऐलान करतें हैं..
हम आपसे बहुत प्यार करतें हैं
ये भारी महफ़िल में ऐलान करतें हैं...
ये भारी महफ़िल में ऐलान करतें हैं..