वक्त की एक बहुत बड़ी खूबसूरती है
जब यह हमारा होता है तब इससे बड़ा रहम दिल कोई नहीं होता
कितने ही मौके देता है हमें जीवन सुधारने के और सँवारने के
वहीं बहुत बड़ा बेदर्द भी है
जब हमारा नहीं होता है तब पछतावे का भी मौक़ा नहीं देता
और हम सिर्फ़ सोचते रह जाते हैं काश !!
वन्दना सूद