ऐ मेरी हमनफस
ऐ मेरी हमनवां
भाती मुझे तेरी
दिलकश अदा।
तू जानशीन
तू आफरीन
तू मेरी हमदम
तू हीं नाज़नीन।
तू पूनम की रात
तू ख़्वाबों की बारात।
तू मेरा दिन
तू हीं मेरी रात ।
तेरा साथ है तो
क्या बात क्या बात।
तमक मुझमें दिखता
सिर्फ़ तुम्हारे वास्ते ।
मिली जब से तू खुल
गए हर रस्तें।
अब नफ्स मेरा
बन गया ययावर है ।
वस्ल की बात पे
तेरा कायल है।
ढूंढता जब तू नहीं होती
या छुप जाती मुझसे
यहीं कहीं होती।
तू दिलनशी
तू दिलकशी
तू मोहब्बत की
मिशाल है।
तेरा मिलना मेरे लिए
कमाल है कमाल
तू वाकई कमाल है कमाल..


The Flower of Word by Vedvyas Mishra
The novel 'Nevla' (The Mongoose) by Vedvyas Mishra
The Flower of Word by Vedvyas Mishra







