शिकायतकर्ता को भारत स्काउट और गाइड के प्रमाण पत्र निरस्त करने की दी जा रही है धमकी-शिवानी जैन एडवोकेट
ऑल ह्यूमन सेव एंड फॉरेंसिक फाउंडेशन डिस्टिक वूमेन चीफ शिवानी जैन एडवोकेट ने कहा कि
दिनांक 29 जुलाई 2024 में प्रादेशिक सचिव श्री आनंद सिंह रावत द्वारा मां सरस्वती गाइड कंपनी स्वतंत्र की गाइड कैप्टन डॉ कंचन जैन को धमकी दी गई है कि आपके सभी प्रमाण पत्र निरस्त कर दिए जाएंगे। जबकि शुल्क डॉ कंचन जैन स्वयं जमा करती है। परीक्षाएं उत्तीर्ण की है।फर्जी नियुक्ति प्रकरण में संलिप्त तीनों सरकारी प्रधानाचार्यो की जांच करने की बजाय शिकायतकर्ता को परेशान किया जा रहा है एवं धमकियां दी जा रही है। नवीनीकरण शुल्क सन 2017 से सन 2023 तक जमा होने के बावजूद तीनों सरकारी प्रधानाचार्य ने लिखित में दिया कि नवीनीकरण शुल्क जमा नहीं। और प्रतिबंध लगा दिया गया। तीनों ही सरकारी प्रधानाचार्योश्री अम्बुज जैन , डॉक्टर इंदू सिंह, श्री डालेश कांकरान जी को, जो प्राइवेट एनजीओ में भी कार्य कर रहे हैं, अपने पद से हटाया जाना चाहिए जिससे कि निष्पक्ष जांच हो सके। क्योंकि जांच संबंधी सैकड़ों पत्र जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से गायब कर दिए गए हैं। सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त श्री राजेश प्रजापति, श्री राकेश कुमार सैनी जी से भी उपरोक्त विषय पर पूछताछ की जानी चाहिए। जिला सचिव श्री डालेश कांकरान जी द्वारा माननीय राज्य सूचना आयोग के आदेश पर 14 जनवरी 2024 में लिखित में दिया गया कि सन 2018 से जिला संगठन आयुक्त एवं जिला प्रशिक्षण आयुक्त कुल चार पदों का जिला कार्यालय में कोई भी रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है। उपरोक्त पदों पर अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए अपनी मर्जी से सरकारी प्रधानाचार्य प्रवक्ता कार्य कर रहे हैं। सरकारी अभिलेखों में एवं प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर भी कर रहे हैं। जांच कर कार्यवाही का अनुरोध है।
मां सरस्वती शिक्षा समिति के प्रबंधक डॉ एच सी विपिन कुमार जैन, डॉ एच सी राजेंद्र कुमार जी ने कहा कि नवीनीकरण शुल्क जमा होने के बावजूद तीनों सरकारी प्रधानाचार्यो को यह लिखना कि नवीनीकरण शुल्क जमा नहीं है। गलत है।
पक्की रशीदें देने में असमर्थता जताई जा रही है। क्यों? प्रतिबंध लगा दिया गया।
जिला सचिव के अनुसार जिला कार्यालय भारत स्काउट और गाइड जिला अलीगढ़ में सन 2018 से जिला संगठन आयुक्त एवं जिला प्रशिक्षण आयुक्त का कोई रिकॉर्ड नहीं है। फर्जी नियुक्ति प्रकरण एवं उपरोक्त पदों पर भी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। माननीय मुख्यमंत्री पोर्टल पर, माननीय जिलाधिकारी अलीगढ़ को झूठे तथ्य प्रस्तुत करके जांच को गुमराह और भ्रमित कर रहे हैं।
शिवानी जैन एडवोकेट
डिस्ट्रिक्ट वूमेन चीफ