खूबसूरत चेहरा, सूरत दिल के करीब जगह दे सकता है,
लेकिन तेरे दिल और रुह में उतरने, बसने के लिए,
तेरी मिठी बातें, और सलीका ही काफी है,
और एक बार तेरे दिल, रुह में उतर गये तो तुम से प्यार हो ही जाएगा,
बेहतर है अपनी सूरत मत दिखाओ मुझे,
वरना प्यार भरी शरारत हो जानी है,
----धर्म नाथ चौबे 'मधुकर'