राधा-कृष्ण ::डॉ एच सी विपिन कुमार जैन "विख्यात"
राधा -कृष्ण का प्रेम,
अमर है, अनंत है।
सबके मन में बसता,
प्रेरणा देता है।
जीवन का सच्चा अर्थ,
यही है प्रेम का बंधन।
राधा-कृष्ण का मिलन,
है जीवन का आधार।
हे राधे-कृष्ण,
आपकी भक्ति में।
मन मेरा लीन,
आपकी कृपा से।
मिले मुझे ,
जीवन का सच्चा मीन।