हौसलों से भरी उड़ानें हों तो
मुश्किलें कुछ भी नहीं
मंजिलें हासिल हो हीं जायेंगीं
दुश्वारियां कुछ भी नहीं।
डरते वो है जिनकी हौसलों में
कुछ मिलावट हो।
जिनकी मनसा में सिर्फ़ शरारत हो।
मसालें हिम्मत की जलाए रखना
दम पर अपने आगे बढ़ते रहना
मंजिलें मिलेंगी ज़रूर
ना समझना कभी मजबूर
सब हो जायेंगें तेरे सब दुःख दूर
मंजिलें मिलेंगी ज़रूर...
बस कोशिश करते रहना ज़रूर...