हमारी कमी का एहसास है जिनको।
घड़ी घड़ी याद आ जाते हैं हम उनको।।
अगर दिल बेताब है मिलने को मुझ से।
रास्ता दिखता नही दिखाए कोई उनको।।
जेहन में जब से रहने लगी रूह उनकी।
दिल भूल नही पाता समझाए कोई उनको।।
इश्क ने मेरी दुनिया ही बदल कर रख दी।
खुदा का वास्ता इसको बताए कोई उनको।।
और कब तक इंतजार जारी रखें 'उपदेश'।
वक्त की अहमियत समझाए कोई उनको।।
- उपदेश कुमार शाक्यावार 'उपदेश'
गाजियाबाद