डर- डॉ एच सी विपिन कुमार जैन "विख्यात"
नेवला,
लड़ाई में जुट एक फुर्तीला।
दूसरा धीमा चलता,
फिर भी डरता नहीं।
सांप फन फैलाता,
डराता सबको ।
नेवला डटकर खड़ा,
नहीं मानता ।
ज़हर का डर नहीं,
दिल में साहस भरा ऐ!" विख्यात"
सांप से लड़ने को,
हमेशा तैयार रहता।