जांच एजेंसी- डॉ एच सी विपिन कुमार जैन "विख्यात"
कहाँ गई वो,
जाँच एजेंसी।
जो करती थी ,
सच की तलाशी।
आँखें बंद,
करके बैठी है।
सच छिपाने में लगी है,
सत्ता के आगे।
झुक गई है,
न्याय की आवाज ,
दब गई है।
भ्रष्टाचार का,
जाल फैला है,
कोई पूछने वाला नहीं है।