बेईमानी का गणित- डॉ एच सी विपिन कुमार जैन "विख्यात"
घोटाले में है ,
जिन्हें महारत हासिल।
बेईमानी का गणित,
केमिस्ट्री के फार्मूले।
पूरी ईमानदारी के साथ,
निभाते हैं गठजोड़।
अपने उसूलों के पक्के,
अंकी इंकी डंकी लाल।
लोग देखकर ऐ!"विख्यात"
रह जाते हैं हक्के-बक्के।