बच्चे आस पास हों या दूर हों
माँ होने का प्यारा सा एहसास हर पल रहता है
ऐसा ही मीठा सा एहसास बच्चों को भी रहता है
कि हम दूर हों या पास हों किसी की दुआओं में,किसी की ममता की छाँव में हम हर पल रहते हैं
वक़्त कितना भी बदल जाए
कुछ रिश्ते कभी दूर नहीं जा सकते ..
वन्दना सूद