इश्क-विश्क के चक्कर में
यदि ध्यान तुम्हारा बट जाएगा
सुनो बेटियों, बदनामी होने से
तुम्हारा मान घट जाएगा
शिक्षा महंगी जरूर बहुत जरूरी
इससे जीवन कट जाएगा
हर परिस्थिति में काम आएगी
बेफिजूल तर्क-वितर्क घट जाएगा
मददगार होना अच्छा 'उपदेश'
ईर्ष्या द्वेष मिट जाएगा
प्यार मोहब्बत जीवन में अच्छा
अहंकार घट जाएगा
- उपदेश कुमार शाक्यावार 'उपदेश'
गाजियाबाद