मैं सत्य सनातन की
बात करता हूँ,
चाणक्य के भारत की
बात करता हूँ,
जिन योद्धाओं ने अपने
रक्त से सींचा जिसे,
उन योद्धाओं की
बात करता हूँ,
मैं सत्य सनातन की
बात करता हूँ,
हज़ारों सालों की गुलामी भी
जिसे न मिटा सकी,
मैं उस संस्कृति की
बात करता हूँ,
तक्षशिला और नालंदा जैसी धरोहर की
बात करता हूँ,
मैं सत्य सनातन की
बात करता हूँ,
विदेशी आक्रमणकारी भी ना मिटा सके जिसे ,
उस समृद्ध भारत की
बात करता हूँ,
मैं महाराणा के प्रताप की
बात करता हूँ,
मैं सत्य सनातन की
बात करता हूँ,....
----राजू वर्मा
सर्वाधिकार अधीन है