बेहद अद्भुत प्यार तुम्हारा
बचपन से ही बना सहारा
जीने की लालसा में उमंग
जिज्ञासु तरंगो ने उभारा
रिश्ते में कछुआ सी चाल
घुँघरू जैसी झनके है रार
सिहरन बढ़ जाती प्यार में
अपने मिलन का ढंग सुधारा
रोशन करती सूरज की किरणें
विचार न मिले आतुर खुशियाँ
सीमा पार 'उपदेश' का सपना
रंगीन लग रहा जीवन हमारा
- उपदेश कुमार शाक्यावार 'उपदेश'
गाजियाबाद