मैंने अधिकारी से पूछा—
यह थीसिस अलग क्यों रखी गई है?
जबकि बाकी सबके संग
क्यों नहीं इसे भी रखा गया है?
गम्भीर स्वर में अधिकारी कहने लगा—
यह थीसिस ओपेनहाइमर की है
यदि इसके सम्पर्क में आए कोई और
तो जलने की सम्भावना अधिक है!
तब समझा मैं इसका रहस्य
जिसने वैज्ञानिकों पर किया है शासन
जिसकी प्रतिभा अग्नि-सी भयानक
उसके सम्पर्क में जो भी आएगा
थीसिस नहीं, वह स्वयं जल जाएगा!
-प्रतीक झा 'ओप्पी'
चन्दौली, उत्तर प्रदेश