कापीराइट गीत
कोई दर्द नहीं दुनियां में जो तुम बता न सको
कोई मर्ज नहीं है ऐसा जो तुम बता न सको
गम बांटने से यह दिल, हो जाता है हल्का
खबर कहां है किसीको ये अगले ही पल का
ऐसा राज नहीं है ऐसा जो तुम बता न सको
कोई दर्द नहीं --------------
एक दिन तो आपको यह बताना ही होगा
ईलाज के लिए तुमको तो जाना ही होगा
कोई निजाम नहीं ऐसा जो अपना न सको
कोई दर्द नहीं ---------------
कुछ तो हमें बताओ क्यों नहीं कहती हो
इतना होने के बाद भी तुम अपना कहती हो
ऐसा क्या गम है तुमको जो तुम बता न सको
कोई दर्द नहीं ----------------
कह दो वो बात सारी जो गम देती है तुझे
वो कौन सी बात है अक्सर रूला देती है तुझे
ऐसी तकलीफ है क्या जो तुम बता न सको
कोई दर्द नहीं ------------‐--
बताते नहीं हो कुछ भी क्यूं ये गम सहती हो
क्यूं नासाज हो इतनी, क्यूं दर्द में रहती हो
कोई बीमारी नहीं ऐसी जो तुम बता न सको
कोई दर्द नहीं ----------------
खत्म होगा नहीं कभी ये गम आपका बहना
बता दो गम अपना या मुझे भैय्या न कहना
कोई मदद नहीं ऐसी, जो तुम पा न सको
कोई दर्द नहीं ---------------
- लेखराम यादव
( मौलिक रचना )
सर्वाधिकार अधीन है