कविता - दुखद खबर....
कभी अखबार पर
कभी टी. वी. पर
देश के कोने कोने से
आती रहती खबर
कोई प्रेमी जोड़ी
भटक गए
कोई फिर पंखे पर
लटक गए
कोई प्रेमी जोड़ी ने
जहर खाई
कोइ फिर नदी में
छलांग लगाई
इस तरह बहुत प्रेमी
जोड़ों ने जान गवाई
प्रेम कर कर ऐसा ना करना
मेरे बहनों और भाई
प्रेम कर कर अपनी
जिंदगी बनाओ
प्रेम कर कर अपनी
जिंदगी तो ना मिटाओ
प्रेम कर कर अपनी
जिंदगी तो ना मिटाओ.......

The Flower of Word by Vedvyas Mishra
The novel 'Nevla' (The Mongoose) by Vedvyas Mishra



The Flower of Word by Vedvyas Mishra




