काबिलेतारीफ हम कहाँ जनाब,
काबिलेतारीफ तो सिर्फ आप हैं !!
ग़र आप ही नहीं पढ़ते हमें,
तो भला हम लिखते भी क्या !!
नज़रों से मत गिराइयेगा कभी हमें,
क्योंकि हमारा वजूद सिर्फ आपसे है !!
गज़ल भी आप..गीत भी आप..,
हर नगमा भी सिर्फ आपसे ही है !!
धरती का वजूद आसमान से है,
सागर की लहरों का वजूद चाँद से है !!
यहाँ खूद का वजूद खुद से कभी रहा कहाँ,
भगवान का वजूद भी तो भक्त से ही है !!
अच्छा है कि आदमी खुद को न समझे आदमी,
आदमी का वजूद भी तो आदमियत से ही है !!
सँभालना है तो आदमियत को सँभालिये,
क्योंकि आदमी का वजूद भी तो आदमियत से है !!
वेदव्यास मिश्र की जीवंत कलम से..
🦊📚 तेजतर्रार क्राइम थ्रिलर "नेवला" अब उपलब्ध है!
✍️ लेखक: वेदव्यास मिश्र
एक सच्ची घटना से प्रेरित थ्रिलर जो समाज की अंधेरी गलियों में झाँकता है!
"नेवला" सिर्फ एक उपन्यास नहीं, बल्कि एक ऐसा आईना है जो नैतिकता, राजनीति और न्याय की परतों को उधेड़ कर रख देता है।
🔍 मंगूस मामा की रहस्यमयी और क्रूर अपराध गाथा के साथ:
💥 जानिए कैसे एक बेरोजगार युवा अपराध की दुनिया में फँसता है...
⚖️ क्या व्यवस्था सही है?
📖 क्या अपराध की असली वजह हम कभी समझ पाए हैं?
---
🖊️ लेखक परिचय:
🔸 10,000+ गीतों के रचनाकार
🔸 "अमर उजाला काव्य" में 450+ कविताओं के सशक्त हस्ताक्षर
🔸 प्रसिद्ध पुस्तक: The Flower of Word (हिन्दी)
गद्य और पद्य का अनूठा संयोजन 👌
सच्ची कहानी ,सच से भरपूर कवितायें !!
अब एक जबरदस्त क्राइम थ्रिलर "नेवला" के साथ साहित्य में नई लहर!
आज ही अपने दोस्तो को बर्थ डे गिफ्ट करें !!
📦 ऑनलाइन खरीदें अभी यानि इस लिंक में जाकर सीधे पढ़ें !! बुक खरीदने की ज़रूरत नहीं !! ऑनलाइन रीडिंग मात्र 48 ₹ में 👇—
📘 Google Play Books:
🔗 https://play.google.com/store/books/details?id=LP9fEQAAQBAJ
📘 BlueRose Store:
🔗 https://blueroseone.com/store/product/nevala
📘 Amazon India:
🔗 https://www.amazon.in/dp/9357416501
📘 Flipkart:
🔗 https://www.flipkart.com/product/p/itme?pid=9789357416504
💸 मात्र ₹148 में – एक जबरदस्त क्राइम थ्रिलर का अनुभव
---
🎁 पढ़िए "नेवला" –
एक ऐसी कहानी जो आपके भीतर सवालों की आग जला देगी🔥
#author #vedvyasmishra #नेवला #thrillernovel #mustread #hindibook #ऑथर #जीवंत #crimefiction #bookrecommendation #hindikahani #साहित्य
सर्वाधिकार अधीन है