गर्मी का मौसम बहुत गर्मी लगता है
शरीर से भी पसीना खूब निकलता है
कभी फिर गरम हवा तेज... लू भी चलता है
अगर लू लगे तो आदमी रास्ते में ही ढलता है
क्या यह सभी लोगों को पता है ?
कभी कभी लू से जान तक जाता है
इसी लिए बच्चे जवान बुजुर्ग संभल संभल चला करो
दोपहर धूप में कभी घर से बेवजह यूं ही न निकला करो
खाने के बाद फल फूल तरबूज खरबूजा लिया करो
पल पल हर बखत पानी खूब पिया करो
गर्मी है गर्मी ये सब अपनाया करो
बांकी सभी लोगों को भी ऐसा नुकसा बताया करो
बांकी सभी लोगों को भी ऐसा नुकसा बताया करो.......
----नेत्र प्रसाद गौतम