छोटी सी है जिंदगी
इसे मुस्करा कर गुजार लो।
माना कि जीवन है दुख-दर्द का सागर अथाह,
दुख के अथाह समुद्र से कुछ सीप सुख के तलाश लो।
यदि हो अतीत विष भरा,
तो भूल कर अतीत को वर्तमान संवार लो।
छोटी सी है जिंदगी,
इसे मुस्करा कर गुजार लो।
जिस तरह हर रोज़ आते हैं दिन भी और रात भी,
इसी तरह जीवन में मिलती है कभी जीत भी और हार भी।
तुम टूटो नहीं, बिखरो नहीं,
हिम्मत का दामन थाम लो।
जब खुशियाँ दस्तक दें तुम्हें,
तब उनकी आहट भांप लो।
छोटी सी है जिंदगी,
इसे मुस्करा कर गुजार लो।
माना कि जीवन में तुमने पीये होंगे अश्क बहुत,
माना जीवन में तुमने किये होंगे संघर्ष बहुत।
तुम लड़ सको जीवन के संघर्षों से,
स्वयं इतनी ऊर्जा जमा करो।
— सरिता पाठक