यक़ीन है मुझे अपने विश्वास पर
यक़ीन है मुझे आज भी कि आप कुछ बिगड़ने नहीं देंगे
बेशक भाव में कमी हो मेरे फिर भी मुझे बिखरने नहीं देंगे
समय जैसा भी हो मुझे कभी तनहा नहीं होने देंगे
सूरज बन मेरे जीवन में उजाला बिखेरते रहेंगे
चन्दा बन मेरे जीवन की अँधियारी रात में रोशनी दिखाएँगे
यक़ीन है मुझे आज भी कि आप मुझे निखार देंगे
बेशक भाव में कमी हो मेरे फिर भी सारथी बन मुझे राह दिखाएँगे॥
वन्दना सूद