सत्य का आभूषण
डॉ0 एच सी विपिन कुमार जैन "विख्यात"
ईमानदारी एक ऐसा आभूषण, जो चरित्र को सदा सजाता है,
यह अनमोल रत्न है जीवन का, जो हर मुश्किल में काम आता है।
झूठ के अंधेरे में यह दीपक, सत्य का उजाला फैलाता है,
विश्वास की नींव है यह मजबूत, जो हर रिश्ते को निभाता है।
धन दौलत तो पल भर की माया, आज है तो कल नहीं रहेगी,
पर ईमानदारी की दौलत तो, जीवन भर साथ चलेगी।
जो मन से हैं ईमानदार सदा, उन्हें डर नहीं किसी बात का,
उनकी नीयत साफ है जैसे, निर्मल जल हो किसी गात का।
इसलिए ओ मानव, धारण कर लो, ईमानदारी का यह गहना,
यह जीवन की सच्ची पूंजी है, इसे कभी न तुम खोना।
जो ईमानदारी से जीता है, वही पाता है सम्मान जग में,
उसका हृदय पवित्र रहता है, और शांति बसती है रग-रग में।