मैं उनसे बात करने के बहाने ढूंढती रहती थी,
उनसे मिलने के लिए ख़ुदा से गुज़ारिश करती
रहती थी।
पर फिर ये सिलसिला ख़त्म कर दिया था मैंने,
लेकिन आज मेरी तक़दीर उनसे मेरी बात
करवाना चाहती थी।
पहले तो वो कभी बात नहीं करते थे मुझसे,
पर अब आज बात करना चाहते हैं मुझसे।
मैं तो उन्हें भूल चुकी थी,
पर आज वो अचानक मिलने आ गए हैं मुझसे।
मैं उनसे प्यार करती थी इसलिए बात करना
चाहती थी,
पर वो शायद मुझसे नफ़रत करते हैं इसलिए
बात करना चाहते हैं।
फ़र्क बस यही है उनके और मेरे बात करने में,
बाकी वो भी मुझसे प्यार करते हैं इसलिए बात
करे ये तो मुमकिन नहीं है।
💐 रीना कुमारी प्रजापत 💐