सत्य लाख छुपा ले, पर छुपा ना पाएगा।
तेरी चिता में, तेरा अपना ही आग लगाएगा।
भूल मत, घर का भेदी लंका ढाबे।
एक टांग से भाग मत, तू भी चक्कर बहुत लगावे।
किस्मत तुझे कहां से कहां ले आई, अब चिल्ला रहा तो बचालो मेरे भाई।
कुछ भी करो, इस बवंडर से मुझे निकालो।
हेरा फेरी के , भ्रष्टाचारियों से मुझे बचा लो।