लिखंतु काव्य संग्रह एक साझा ई-बुक एवं पेपरबैक है जिसमें देशभर के कवियों की श्रेष्ठ कविताएं/शायरी एवं ग़ज़लें संकलित की जाएंगी। प्रत्येक कविता/शायरी एवं ग़ज़लें के लिए ₹1000 शुल्क निर्धारित है। सभी चयनित कविताएं प्रकाशित की जाएंगी तथा सभी कवियों को ई-बुक की बिक्री से समान हिस्सा दिया जाएगा। प्रत्येक कवि को डिजिटल प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा। श्रेष्ठ १० रचनाओं को श्रेष्ठ्ता का प्रमाण पत्र दिया जायेगा।E-बुक की प्रति सभी चयनित रचनाकारों को निःशुल्क उपलब्ध होगी।प्रतिभागिता प्रमाणपत्र,प्रकाशन प्रमाणपत्र के साथ साथ चयनित रचनाकारों को सह लेखक प्रमाणपत्र भी प्रदान किया जायेगा| किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आप हमें व्हाट्सप्प पर संपर्क कर सकते हैं : +91-9667994337
योजना का कार्यान्वयन: